#budget2021 टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, LIC पर भी सरकार का बड़ा फैसला

Budget 2021-22: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री देश के विभिन्न सेक्टर्स के लिए बजट का आवंटन करेंगी. ये बजट पूरी तरह से पेपरलेस है, इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब में बजट पढ़ रही हैं. ये डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहन देने वाला कदम है.

  • बजट के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी 350 अंकों से ज्यादा की तेजी
  • सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया
  • एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया जाएगा
  • सिल्क पर 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगाने का ऐलान
  • चुनिंदा ऑटो पार्ट्स पर 15 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी
  • नायलॉन और पेंट सस्ते होंगे
  • लोहा, स्टील और तांबा सस्ता होगा
  • 1 अक्टूबर 2021 से नया कस्टम ड्यूटी सिस्टम लागू होगा
  • मोबाइल और चार्जर महंगे होंगे, सरकार ने इन पर दी जाने वाली कई छूट को वापस लिया
  • स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च 2022 तक कोई टैक्स नहीं देना होगा
  • सस्ते घरों के लोन पर मिलने वाली5 लाख रुपये की टैक्स छूट 2022 तक जारी रहेगी.
  • REITs, InViTs के डिविडेंट पर टैक्स नहीं देना होगा
  • NRIs को इनकम टैक्स में ऑडिट से छूट मिलेगी
  • टैक्स ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई
  • 3 साल से पुराने टैक्स के पेंडिंग मामले नहीं खोले जाएंगे
  • पेंशन से हुई इनकम पर भी टैक्स नहीं देना होगा
  • 75 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं
  • वित्त वर्ष 2022 में 12 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेंगे
  • राज्यों को अपना वित्तीय घाटा 3 परसेंट पर लाना होगा
  • वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए 80,000 करोड़ रुपये की जरूरत
  • वित्त वर्ष 2022 में वित्तीय घाटा जीडीपी का8 परसेंट रहने का अनुमान
  • वित्त वर्ष 2021 में वित्तीय घाटा जीडीपी का5 परसेंट रहेगा
  • डिजिटल जनगणना पर 3768 करोड़ रुपये खर्च करेंगे
  • अगली जनगणना डिजिटल तरीके से होगी
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे
  • आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्यू स्कूल खोले जाएंगे
  • देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर ज्यादा जोर रहेगा
  • उच्च शिक्षा कमीशन के गठन पर इस साल से काम शुरू होगा
  • 15 हजार आदर्श स्कूल खोले जाएंगे, लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
  • 5 नए फिशिंग हब खोलने की भी योजना है
  • APMC के एग्री इंफ्रा फंड बनाने का ऐलान
  • 1,000 नई ई-मंडियां खोली जाएंगी
  • किसान कर्ज के लिए5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
  • धान किसानों को वित्त वर्ष 2021 में7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान
  • गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी
  • गेहूं की MSP डेढ़ गुना की गई
  • 7 साल में दोगुने से ज्यादा धान खरीदा
  • किसानों को उनकी फसल के लिए MSP से5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी, किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए
  • विनिवेश कामों में और तेजी लाएंगे, BPCL, CONCOR को भी सरकार बेचेगी
  • इसी वित्त वर्ष में LIC का IPO लाया जाएगा
  • बैंकों की NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान हुआ
  • सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी
  • इंफ्रा सेक्टर पर5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
  • बैंकों की NPA की समस्या से निपटने के लिए ‘बैड बैंक’ का ऐलान किया गया
  • इंश्योरेंस सेक्टर में 74 परसेंट FDI को मंजूरी मिली
  • ग्राहक अब मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे